Thursday, January 16, 2025
Hometrendingइस सेमिनार में बीकानेर से पिता-पुत्र एक साथ बने नेशनल ....

इस सेमिनार में बीकानेर से पिता-पुत्र एक साथ बने नेशनल ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक पन्द्रह दिसंबर रविवार को चंडीगढ़ स्थित ब्लेक ड्रेगन इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स एकेडमी में फर्स्ट नेशनल जजेज एंड रेफरी सेमिनार सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ तथा राजस्थान प्रदेश से पचास से अधिक क्वानकिडो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लिखित एवं फिजिकल परीक्षा के उपरांत सफल प्रतिभागियों को क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढ़ुल, नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार, नेशनल रेफरी डायरेक्टर सूनील दत्त तथा नेशनल रेफरी चैयरमेन राजेश सैनी द्वारा नेशनल जजेज एंड नेशनल रेफरीज के सर्टिफिकेट, पहचान पत्र एवं सर्टिफाइड आइडी प्रदान की गई।
राजस्थान प्रदेश के बीकानेर जिले से पिता पुत्र देवेन्द्र सारस्वत एवं हिमांशु सारस्वत को एक साथ नेशनल जज एंड नेशनल रेफरी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। क्वानकिडो एसोसिएशन ओफ राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट बाबू लाल मलिंडा, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी दीपा शाह, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट ताईक्वांडो एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी कार्तिक गुप्ता, मार्शल आर्ट नेशनल प्लेयर धनंजय सारस्वत तथा पेनचाक सिलाट एसोसिएशन के बीआर शर्मा सहित खेल जगत के विभिन्न लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सतीश ढ़ुल एवं देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि इस सेमिनार में चयन किये गये जजेज और रेफरीज आगामी 27 से 30 दिसंबर को मोहाली में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट तथा 17 एवं 18 जनवरी 2020 को औरंगाबाद महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल क्वानकिडो चैम्पियनशीप में भाग लेंगें।देवेन्द्र सारस्वत ने आगे बताया कि जल्द ही बीकानेर में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय क्वानकिडो चैम्पियनशीप का आयोजन किया जायेगा।

अलर्ट : दो दिन और रहेगा सर्दी का सितम, विभाग की चेतावनी…

कड़कड़ाती ठंड में भी डटे रहे स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षार्थी, तीन मंत्रियों…

बीकानेर : रोजगार परक ऋण आवेदन पत्रों का शीघ्रता से निस्तारण के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर : बिनानी कॉलेज में खेल व सांस्कृतिक सप्ताह जुनून 2019 का ऐसा रहा दूसरा दिन

अगले सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवाने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular