Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरशिवबाड़ी क्षेत्र में बदमाशों का आंतक, मंदिर में किया पथराव

शिवबाड़ी क्षेत्र में बदमाशों का आंतक, मंदिर में किया पथराव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शिवबाड़ी में बदमाशों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की रात भी बदमाशों ने श्रीगंगामाई मंदिर और आस पास के घरों में पथराव किया। इस घटना विरोध में मंगलवार को लोगों ने व्यास पुलिस थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और दोषियों की गिर तारी की मांग रखी।

प्रदर्शन करने आये शिवबाड़ी के लोगों ने कहा की देर रात कुछ बदमाशों ने श्रीगंगामाई मन्दिर के पास महिलाओं पर पत्थरबाजी की। इसके अलावा लोगों के घरों पर पथराव किया, जिससे कई गाडियों और घरों में लगे बिजली मीटर को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा की यह सभी लोग अलग-अलग क्षेत्रों के हैं, जो शिवबाड़ी क्षेत्र में आये दिन बदमाशी करते हैं। उन्होंने थानाधिकारी से सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

वहीं थानाधिकारी मनोज माचरा ने कहा की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन लोगों को रांउड अप किया है और मामला दर्ज कर बाकि आरोपियों की तलाश कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular