Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingकोलकाता में गवरजा के कार्यक्रम में बीकानेर के महावीर रांका ने पुष्‍करणा...

कोलकाता में गवरजा के कार्यक्रम में बीकानेर के महावीर रांका ने पुष्‍करणा समाज को लेकर कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com श्री श्री मनसापूरण गवरजा माता मंडली के अन्तर्गत श्री श्री मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में 43 वर्षों से आयोजित होने वाले गणगौर उत्सव का रविवार को शुभारम्भ हुआ। बड़ा बाजार के ढ़ाकापट्टी श्री मनसापूरण चौक में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन बीकानेर से आये भाजपा नेता एवं भामाशाह महावीर रांका ने किया। इस अवसर रांका ने कहा कि वे कोलकाता में अपने ही लोगों के बीच आकर बहुत प्रसन्‍नता महसूस कर रहे हैं। पुष्‍करणा समाज के बारे में उन्‍होंने कहा कि इस समाज के लोग मस्‍त मिजाज के होते हैं।

इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष विश्वनाथ देरासरी, दीप प्रज्जवलन कर्ता राजकुमार जोशी, स्मारिका विमोचन कर्ता दिलीप बांठिया, समाजसेवी श्यामसुंदर व्यास, प्रधान वक्ता शिव कुमार पुरोहित, पार्षद मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा, समाजसेवी स्वपन बर्मन, वास्तु शास्त्री राजेश सारस्वत, चंद्रशेखर हर्ष आदि मंचासीन रहे।

ट्रस्ट बोर्ड के सभापति सत्यनारायण आचार्य, मंडली के सभापति महेश आचार्य, राजकुमार व्यास, पूनम रंगा, दीपक हर्ष, पवन पुरोहित, हीरालाल किराडू, श्रीगोपाल व्यास, जेठमल रंगा, बलदेव पुरोहित, गिरीराज रतन जोशी, मनोज ओझा, आशु पुरोहित, शशिकान्त आचार्य, बंसत किराडू, महेंद्र पुरोहित, जगदीश हर्ष, लालू आचार्य, केशव व्यास, धनंजय ब्यास, गोपाल पुरोहित, दिलीप पुरोहित, रामदेव व्यास, विष्णु रंगा, राजा हर्ष, धीरज जोशी व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे। संचालन केदार उपाध्याय ने किया। रिपोर्ट : एस. एन. जोशी

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular