




जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो जाने के बाद अब आगामी दो-तीन दिनों में मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव आ सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसका असर प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, 5 और 6 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चूरु जिलों में धूल भरी हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इसके अलावा मेघ गर्जन और हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है।





