बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के छात्रा व शिक्षिका की बरामदगी को लेकर एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच चले घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने, मुस्लिम धर्म के खिलाफ भड़काऊ व उग्र नारे लगाने, राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में 54 नामजद जनों के अलावा 300 से ज्यादा अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानाप्रभारी अशोक बिश्नोई की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मुकदमा नंबर 358/23 के परिवादी रणजीत सोनी, पवन सोनी, रणजीत सोनी की पत्नी सपना सोनी, पवन सोनी की पत्नी अयोध्या सोनी के अलावा ज्योति सोनी, सीताराम सोनी, आशीष सोनी, श्याम सुंदर पारीक, मोहित सोनी, रामावतार सोनी, प्रदीप जोशी, महेन्द्र राजपूत, विक्रम स्वामी, नवरतन राजपुरोहित, संतोष बोहरा, भंवरलाल दुग्गड, भैराराम डूडी, श्याम सुंदर जोशी, विवेक माचरा, आशीष जाडीवाल, जगदीश स्वामी, बाबूलाल सुनार, श्रीमती लंकेश चौधरी, संपत सारस्वत, तोलाराम जाखड, नारायण मोट, श्रवण सारस्वत, रामेश्वर लाल चोटिया, राधेश्याम जोशी, पवन कुमार सोनी, नरेन्द्र डागा, ओमप्रकाश सोनी, राहुल दर्जी, जगदीश प्रसाद सोनी, नरेश सोनी, आनंद सोनी, रामनिवास, हरीश दर्जी, गोविंद सारस्वत, प्रवीण सेवग, गोपीराम मेघवाल, हेतराम डेलू, बाबूलाल पुरी, भैराराम सोनी, नवदीप जाखड, मनोज सारस्वत, दशरथ सिंह राजपूत, राजेन्द्र स्वामी, अरुण सोनी, सनातन सोनी, मनीष सोनी लांबा, जगदीश राठी, राकेश शर्मा, रामसिंह जागीरदार राजपुरोहित के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।