बीकानेर Abhayindia.com आज का दिन कई मायने में महत्वपूर्ण है। विश्व योग दिवस, अमावस्या के साथ आज सूर्य ग्रहण भी है। सनातन संस्कृति में ग्रहण काल में पूजा, हवन, पाठ की परंपरा रही है।
इस बीच, बीकानेर के गीतकार एवं गायक नवदीप बीकानेरी ने कोराना संकटकाल में विश्व कल्याण की कामना के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से हर बीकाणा वासी को 51 हनुमान चालीसा पाठ करने का आहवान किया था। बीकानेरी ने कहा कि बाबे का जैकारा लगेगा तो कोरोना भी भागेगा। लोगों को महामारी से लडने की शक्ति मिल सकेगी।
इसी के अंतर्गत बीकानेर के धर्मप्रेमी लोगों ने अपने घरों में हनुमान चालीसा के पाठ करना शुरू कर दिया। नवदीप बीकानेरी स्वयं धरणीधर मन्दिर में 51 हनुमान चालीसा पाठ अपने संगी साथियों के साथ करने जा रहे हैं।