जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में अब भू–उपयोग परिवर्तन संबंधी काम भी होंगे। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार, अभियान में पट्टेशुदा और आबादी के भूखंडों का भू–परिवर्तन किया जा सकेगा। हालांकि, इसमें एक शर्त भी जोड़ी गई है जिसके अनुसार, अभियान में केवल उन्हीं भूखंडों का भू–परिवर्तन होगा जो प्रस्तावित भू–उपयोग मास्टर और जोनल प्लान के अनुरूप होंगे। आपको बता दें कि इससे पूर्व भू–उपयोग परिवर्तन के मामले उच्च स्तरीय कमेटी के फैसले के बाद ही निस्तारित किए जा रहे थे। इसके चलते इन मामलों में देरी भी हो जाती थी। अब कम समय में भूखंडों का भू–परिवर्तन हो सकेगा।