








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही कई क्षेत्रों में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि कुछ जगह ओलावृष्टि ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। उधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है कि बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, फलोदी और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन, धूलभरी आंधी और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती है। साथ ही कुछेक जगह बारिश भी होगी। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कई जगहों पर आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जो बुधवार रात तक जारी रह सकता है। ऐसे में कुछ जिलों में अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। किसानों की माने तो ओलों के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। मौसम विभाग की माने तो 14 अप्रेल को भी मौसम का मिजाज कम गर्म रहेगा। इस दौरान हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी।
इधर, जैसलमेर में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। जिले में कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जानकारी के अनुसार नोख और बौड़ाना में तेज आंधी के बाद बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में टोंक, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में ही लू की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। माना जा सकता है कि लू का असर राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। बाकी का इलाका गर्म रहेगा, लेकिन तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। लेकिन रात का तापमान अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्ज हो सकता है।





