







जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 737 नए संक्रमित केस दर्ज किए गए। राजस्थान में अब एक्टिव केस की संख्या हुई 6666 हो गई है वही कुल पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 27174 पहुँच गया है। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की मौत का कुल आंकड़ा 538 चला गया है। अब तक कुल 19970 पॉजिटिव में से रिकवर हो चुके है।
राजस्थान के जिलों की तरफ ध्यान दे तो अजमेर 48, अलवर 58, बांसवाड़ा 3, बाड़मेर 34, भरतपुर 16, भीलवाड़ा 9 , बीकानेर 81, बूंदी 5,चूरू 14,दौसा 2, धौलपुर 21, डूंगरपुर 6, हनुमानगढ़ 1, जयपुर 71, जालोर 40, झुंझुनूं 12, जोधपुर 141, करौली 4, कोटा 15, नागौर 25, पाली 51, प्रतापगढ़ 3, सवाईमाधोपुर 2, सीकर 5, सिरोही 38, उदयपुर 18, अन्य राज्य 1 पॉजिटिव केस सामने आया है।
मरीज को बिना बेहोश किए ब्रेन ट्यूमर का किया ऑपरेशन, बीकानेर की इस अस्पताल के चिकित्सकों का कमाल…
बीकानेर abhayindia.com जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन अस्पताल के चिकित्सकों ने 60 साल के एक मरीज को बिना बेहोश किए उसके सिर में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया है। सर्जरी के दौरान मरीज होश में रहते हुए बात करता रहा और हाथ पैर हिला कर दिखाता रहा था।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस तरह का ऑपरेशन अब तक दिल्ली, मुम्बई सरीखे महानगरों में ही होता रहा है। श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन अस्पताल की न्यूरो सर्जरी और ऐनिस्थिसिया टीम ने ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन के दौरान यह सफलता हासिल की है। चिकित्सा जगत में इसे अवेक ब्रेन सर्जरी के नाम से जाना जाता है।
मिर्गी के पड़ते थे दौरे
सर्जरी करने वाले बीकानेर के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अरूण तुनगरिया ने बताया कि 60 साल के सुरजन सिंह को बीते दो माह से मिर्गी के दौरे पडऩे की समस्या थी। मरीज को बाएं हाथ में कमजोरी और बोलने में परेशानी हो रही थी। इस पर मरीज की एमआरआई कराई गई, इसकी रिपोर्ट आने पर पता चला की सुरजन सिंह के दिमाग में एक गांठ है (ब्रेन ट्यूमर )जिसकी वजह से मरीज को मिर्गी के दौरे आ रहे है। डॉ. तुनगरिया ने बताया की ट्यूमर दिमाग के ऐसे हिस्से में था जहां बाएं हाथ पैर का कंट्रोल होता है, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से मरीज के हाथ पैर में लकवा पड़ सकता था।
इस कारण चिकित्सकों ने अवेक सर्जरी करने का निर्णय लिया। इसमें मरीज के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करते समय मरीज होश में रखा जाता है ताकि तरीज के हाथ पैर की ताकत व क्षमता को सर्जरी के दौरान बार-बार जांचा जा सके। तीन घंटे चले ऑपरेशन के दौरान मरीज की हृदय गति, बल्डप्रेशर सामान्य रहे और मरीज को ऑपरेशन के दौरान एवं बाद में कोई समस्या नहीं है। मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है।
टीम थे यह चिकित्सक
श्री कृष्णा न्यूरोस्पाईन अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. अरुण तुनगरिया डॉ. लोकेश अरोड़ा, ओटी एवं आईसीयू स्टाफ शमशाद, राकेश, नीतिश ने भागीदारी निभाई।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…



