Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरसीएम बीकानेर में : कई घंटे किया इंतजार, फिर भी हाथों में...

सीएम बीकानेर में : कई घंटे किया इंतजार, फिर भी हाथों में ही रह गई फूलमालाएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रोड शो गुरुवार शाम श्रीबड़ा गणेशजी मंदिर से रवाना हुआ। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए बड़ी सख्ंया में पार्टी कार्यकर्ता व आमजन आए हुए थे। इनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी। कई तो शाम चार बजे से ही मंदिर और पुष्करणा स्टेडियम के बीच डेरा जमाए हुए थे।

वे सीएम वसुंधरा राजे की एक झलक पाने और उनसे रूबरू मिलने के लिए घंटों कतारबद्ध खड़े रहे। लेकिन सीएम वसुंधरा उनसे उतनी आत्मीयता से नहीं मिल पाई, जितनी वे उम्मीद पाले हुए थे। सीएम राजे पुष्करणा स्टेडियम के पास गौरव यात्रा के रथ पर सवार हो गई। इस दौरान राजे ने रथ की छत पर सवार होकर वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने स्वागत और सत्कार से अभिभूत हूं। इसके बाद वे रथ की छत से उतरकर सीट पर बैठ गई। इस दौरान रथ के दोनों ओर भारी भीड़ थी। ऐसे में वहां सीएम राजे को फूल मालाएं पहनाने के लिए खड़ी महिलाएं भीड़ से खदेड़ दी गई।

कमोबेश ऐसे ही हालात धर्मनगर द्वार के आगे देखने को मिले। सीएम से मिलने की चाह में महिलाओं में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इस दौरान दो-तीन महिलाओं के हाथों में चोटें भी आ गई।

सीएम बोली- लूनकरणसर में यह जोश देखकर उतर गई थकान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular