Sunday, April 20, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों को लेकर प्रभारी रंधावा का बड़ा...

राजस्‍थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों को लेकर प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, कहा- हमें चुनाव में जाना है…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव से गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आज राजस्‍थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बडा बयान सामने आया है। प्रभारी रंधावा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर अभी तक हमने कोई विचार नहीं किया है। अभी सबसे पहली जरूरत संगठन को मजबूत करना है क्योंकि संगठन के साथ ही हमें चुनाव में जाना है।

उन्‍होंने कहा कि मैंने तमाम मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वो सरकार के साथसाथ संगठन में भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और संगठन को मजबूत करने का काम करें। मंत्रियों के पास सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए उन्हें सरकार के साथसाथ संगठन के लिए भी काम करना चाहिए।

प्रभारी रंधावा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के 25 सितंबर के बगावत के बयान को लेकर कहा कि कुछ लोग कोरोना काल में हुई घटना को बगावत कहते हैं और कुछ लोग 25 सितंबर को ही घटना को बगावत कहते हैं लेकिन मैं भूतकाल की बात नहीं करता हूं और भविष्य की बात करता हूं और हमें अब हमें फ्यूचर की बात करनी चाहिए और जो पूर्व में हुआ है उससे सबक लेना चाहिए और ऐसी गलती दोबारा न हो इसका भी ध्यान रखना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मैंने सभी विधायकों से वन टू वन संवाद किया था। किसी विधायक ने संगठन के कामकाज को लेकर कोई शिकायत नहीं की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular