Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर में दो बुजुर्ग आधा घंटे तक अटके रहे मंदिर की लिफ्ट...

बीकानेर में दो बुजुर्ग आधा घंटे तक अटके रहे मंदिर की लिफ्ट में, फिर ऐसे आए बाहर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के प्रसिद्ध श्री नागणेचीजी मंदिर में बुजुर्गो व असहाय लोगों के लिए माता के दर्शन के लिए लिफ्ट लगाई हुई हैं ताकि वे सीढ़ियां न चढ़कर आसानी से निज मंदिर पहुंच सके। लेकिन, बिजली चले जाने पर यह लिफ्ट अचानक बीच रास्ते में ही अटक जाती हैं। क्योंकि, लिफ्ट को न तो इन्वेटर से जोड़ा गया और न ही जनरेटर से। कल रात की ही बात हैं। शाम को आरती के समय आए दो बुजुर्ग नीचे उतरने के लिए जैसे ही लिफ्ट में गए लाइट चली गई और लिफ्ट बीच रास्ते बंद हो हैं। दो बुजुर्ग लोग आधा घंटे लिफ्ट में अटके रहे। फिर किसी से संपर्क करने पर पता चला तो तुरंत एडवोकेट हनुमान शर्मा व साथियों ने कलेक्टर कंट्रोल रूम को फोन किया तो वहां बैठे कार्मिक ने स्थिति को भांपते हुए संवेदनशीलता दिखाई और तुरंत बिजली विभाग से बिजली चालू करवाई जिससे सकुशल दोनों बुजुर्ग बाहर निकल सके। लेकिन, देवस्थान विभाग की लापरवाही एकबार और उजागर हुई। हाल ही लिफ्ट रिपायरिंग पर ढाई लाख रुपए खर्च करने वाले देवस्थान विभाग ने लिफ्ट को इन्वेटर से नहीं जोड़ा जिससे ऐसी घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular