Friday, May 17, 2024
Hometrendingआरबीएसई बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों ने फहराया परचम

आरबीएसई बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों ने फहराया परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस संस्थान के प्रबंधकीय निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने राजस्थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। तुषार चंदन ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता धनराज मेघवाल लैब टेक्निशियन व माता मूमल गंधेर अध्यापिका है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने  माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है।

Sanjana Kaswan
Sanjana Kaswan

अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में संजना कस्वाँ 95.20,  झुंझनूं की कनिका चौधरी 94.00, बिग्गा बास श्रीडूँगरगढ़ का निहार भूतड़ा 94.00, अंजली प्रजापत 93.80, मुस्कान गिरधर 93.80, जनक ओझा 93.60, राधिका सेवग 92.80, मनप्रीत यादव 92.40, मोनिका कस्वाँ 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

nihar bhutra
nihar bhutra

इसके अलावा संस्थान के 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जनक ओझा ने फिजिक्स व कैमेस्ट्री में, कैलाश सोनी ने कैमेस्ट्री में तथा निहार भूतड़ा ने बायोलॉजी में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सभी बच्चों के घर और सिंथेसिस में  खुशी का माहौल है।

Kratika Choudhary
Kratika Choudhary

गुरुजनों ने बच्चों को नीट और जेईई के आगामी लक्ष्य के लिए कमर कसकर तैयारी करने के लिए मोटीवेट किया है। नए सत्र के कक्षा 11वीं हिन्दी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम नीट व जेईई तैयारी के लिए फाउण्डेशन कोर्स के बैच जो कि 2 जून से प्रारंभ हो रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के 8003094891/92/93 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular