बीकानेर abhayindia.com कोरोना संकटकाल के बीच बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल में पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने यह मसला उठाया था, अब बीकानेर ब्लड सेवा समिति ने भी संभागीय आयुक्त और कलक्टर को अलग-अलग ज्ञापन देकर इस ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
बीकानेर ब्लड सेवा समिति के मुख्य संचालक रवि व्यास पारीक ने ज्ञापन में बताया कि पीबीएम में स्थापित कोरोना के वार्डों के शौचालयों की जहां दिन में कई बार साफ-सफाई होनी चाहिए वहां हालात विपरीत दिखाई दे रहे हैं। शौचालयों की नियमित सफाई नहीं हो रही जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा बन रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि PBM Hospital के कोरोना वार्डो के शौचालयों का आप स्वयं निरीक्षण करेंगे तो समझ में आ जायेगा कि PBM Hospital से कोरोना पॉजिटिव केस क्यों हो रहें हैं।
बीकानेर में कोरोना का महा विस्फोट, एक साथ 26 केस आए सामने
ज्ञापन में बताया है कि पिछले दिनों में जितने भी पोजिटिव केस आयें है उनमें से कइयों की ट्रेवल हिस्ट्री PBM Hospital जाकर इलाज कराने की निकली है और सामान्य रूप से दिखाने गये थे और कोरोना पॉजिटिव केस बन कर निकले हैं। उन कोरोना वार्डो के शौचालयों की सफाई नहीं करवाई जाती। मुत्रालयों के पाईप टूटे पड़े हैं। यहां तक कि युरीन कोरोना मरीज अन्दर जाकर नहीं कर सकता तो शौचालय में जहाँ कहीं थोड़ा फर्श साफ दिखाई देता है वहां खड़ा होकर, दीवार के पास करके आ जाता है जिसका दुष्परिणाम ये है कि वहां से निकलने वाले नेगेटिव मरीज का पांव वही पड़ता है। पांव धोने की अलग से व्यवस्था नहीं है।
बीकानेर : मानवता दिवस पर कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान
पारीक ने बताया कि PBM Hospital की ब्लड बैंक में ब्लड की व्यवस्था बगैर किसी स्वार्थ के एक जरूरतमंद मरीज की जान बचाने के लिए हमारी बीकानेर ब्लड सेवा समिति के सदस्य सेवा करने के लिए जाते हैं और कोरोना वार्ड वहां से पास ही है। समिति के बच्चों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना या कोरोना वायरस से पोजिटिव होनें की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
कैसा होगा साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण? बता रहे हैं बीकानेर के पं. राजेन्द्र किराडू…
सबसे बड़ी बात हमारे PBM ब्लड बैंक में पिछले 2 पॉजिटिव मरीज और उनके रिश्तेदारों की ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई थी। डोनर को ब्लड लेने बुलाते समय न तो उसका स्क्रीनिंग (थर्मल चैकअप), उसके हाथ साफ करने के लिए सेनेटाइजर तक नही दिया जाता है। और ना ही डोनर ब्लीड चेयर को कभी ढंग से सेनेटाइज किया जाता है। इस विकट परिस्थिति में जिस प्रकार आपने बीकानेर की जनता को बचाने के लिए दिन-रात एक करके सेवा कि है उसमें पानी फेरने का काम PBM Hospital कर देगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि उम्मीद है आप इस बीकानेर की जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये गौर करेंगे।