








बीकानेर Abhayindia.com संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार गुरुवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने वल्लभ गार्डन के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्र में गंदे पानी से उगाई गई सब्जियों को नष्ट करवाया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि गंदे पानी से सब्जियां उगाकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गंदे पानी से सब्जी उगाने वाले स्वतः ही इसे नष्ट कर दें, अन्यथा प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की जाएगी।
बीकानेर में गरजा बुलडोजर, व्यास कॉलोनी में मैन रोड पर अतिक्रमण हटाए, आयुक्त खुद रहे मौजूद
बीकानेर। बीकानेर में बुलडोजर की एक और कार्यवाही सामने आई है। आज जयनारायण व्यास कॉलोनी में मैन रोड पर हुए अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन खुद मौके पर मौजूद रहे। आयुक्त के अलावा नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, तहसीलदार कालूराम पडिहार, जेईएन भव्यदीप, अलका सहित न्यास और निगम के होमगार्ड जवान तैनात रहे। कार्यवाही के दौरान मैन रोड पर हुए स्थायी व अस्थायी निर्माण हटाए गए। इसके अलावा रैम्प, दुकानों के ऊपर टीन शेड, काउंटर हटाए गए।





