Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में 29 अप्रैल को विभिन्‍न क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली आपूर्ति...

बीकानेर में 29 अप्रैल को विभिन्‍न क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत तंत्र के रखरखाव के लिए 29 अप्रैल को प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक निम्न स्थानो पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एवं बी, सेक्टर डी व ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी) भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटनेरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स. ए.सी.बी, एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाशपुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टा कुआ, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टों का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एम.एस. छात्रावास, कसाईयों का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, रामपुरा बस्ती गली न. 18, 19, 20. भीम नगर, प्रेम नगर रामपुरा बाईपास रोड एवं आस-पास क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular