








बीकानेर abhayindia.com शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे है। पुलिस से बेखौफ चार अज्ञात बदमाशों ने बीती रात मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में मामूली सी बात को लेकर तीन युवकों के चाकू घोंप दिए। इससे कॉलोनी में सनसनी फेल गई। वारदात में लहूलुहान तीनों युवकों को गंभीर हालात में पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
वारदात की सूचना मिलने के बाद नया शहर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची तो कार में सवार चारों बदमाश भाग छूटे थे और वहां सन्नाटा सा पसरा हुआ था। इस वारदात में घायल रामपुरा बस्ती निवासी 32 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र भंवरलाल बिस्सू ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि शुक्रवार की रात करीब सवा दस बजे मैं अपने दो साथियों चुन्नी लाल पुत्र मोहनराम जाट तथा प्रेम कुमार पुत्र हड़मान राम के साथ बाइक पर सवार होकर मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में तनेजा स्टोर के पास सरदारजी ठेले वाले के पास छोला भटूरे खाने के लिये खड़े थे, तभी कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने हमारे ऊपर हमला बोल दिया और एक बदमाश ने चाकू निकाल कर हम तीनों साथियों के पेट में घोंप दिए।
बदमाशों ने बीच–बचाव करने आये लोगों को चाकू दिखा कर भगा दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर भाग गये। अशोक ने बताया कि कार में सवार बदमाश कौन थे, कहां से आये थे हम नहीं जानते। अशोक ने बताया कि मौके पर सरदारजी ठेले वाले के पास लगे दूसरे छौले भटूरे वाले युवक से हमारे मामूली बोलचाल हो गई थी। आंशका है कि उसने ही बदमाशों को मौके पर बुलाया था। पुलिस ने वारदात के संबंध में अज्ञात युवकों के खिलाफ कातिलाना हमले का केस दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
सुबह मौका स्थल की तस्दीक करने पहुंची पुलिस
मुक्ता प्रसाद कॉलोनी मे समेजा स्टोर के पास देर रात हुई चाकूबाजी की वारदात का मौका स्थल का तस्दीक करने के लिये शनिवार सुबह मौके पर पहुंची नया शहर पुलिस ने आस पास रहने वाले लोगों और ठेले लगाने वालों से वारदात के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने उस ठेले वाले को भी मौके पर बुलाया जिसके ठेले के पास वारदात हुई थी। वारदात की जांच कर रहे एसआई अनूपसिंह ने बताया कि फिलहाल बदमाशों का पता नहीं चला है, लेकिन उनके बारे में पुख्ता सुराग जुटा लिये है, जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जायेगा।
…सतीश पूनिया को इसलिए मिली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी…





