








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में तेज गति से बाइक चलाते हुए झपटा मार कर लोगों से मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीनने वाले बदमाश काबू नहीं आ रहे। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में झपटमारी की एक और वारदात सामने आई है।
घटना के अनुसार, शीतला गेट क्षेत्र में रहने वाले राजेन्द्र व्यास गुरुवार रात करीब नौ बजे सैन समाज भवन के पास से मोबाइल पर बात करते हुए गुजर रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश उनके हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए। इस दौरान व्यास ने शोर शराबा मचाया लेकिन तब तक आरोपी भाग गए।





