








बीकानेर abhayindia.com बेसिक पी.जी. महाविद्यालय को स्नातकोत्तर स्तर पर वाणिज्य संकाय में एम.कॉम. (एबीएसटी) एवं विज्ञान संकाय में एम.एससी. (मैथेमेटिक्स) आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, जयपुर से मान्यता एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर से सम्बद्धता प्राप्त हो गई है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने बताया कि इस सत्र 2019-20 से एम.कॉम. (एबीएसटी) एवं एम.एससी. (मैथेमेटिक्स) दोनों नवीन विषयों में विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नए विषय शुरू होने से विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए अनुभवी एवं योग्यताधारी व्याख्याताओं से शिक्षण का अवसर मिल सकेगा। साथ ही इसके लिए दूरदराज जाने से होने वाली परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाएगी।
विधानसभा में गरजे विधायक गोदारा, बोले- …इसलिए मेरे क्षेत्र में समय से पहले बूढे हो रहे लोग





