जयपुर/जोधपुर abhayindia.com विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंककर्मियों की तीन दिवसीय हड़ताल 11 से 13 मार्च तक है। इससे बैंकिंग सेवाएं काफी हद तक बाधित रहेगी। आपको बता दें कि ग्राहकों को कुल 8 दिनों में केवल 1 ही दिन बैंक की सेवा मिल पायेगी। इसका असर एटीएम पर भी दिखेगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान के अनुसार, नवंबर 2017 से वेतन समझौता में हो रहे अप्रत्याशित विलंब, पांच दिन बैंकिंग सेवा, काम का समय निर्धारित, पेंशन में सुधार आदि की मांग को लेकर 11, 12 व 13 मार्च को बैंक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बैंकों की हड़ताल से पहले 7 व 8 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे। 7 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है और 8 मार्च को रविवार के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद बैंक केवल 2 दिनों के लिए खुलेंगे और हड़ताल शुरू हो जाएगी।
बैंककर्मियों की तीन दिवसीय हड़ताल के बाद बैंक एक दिन 14 मार्च को खुले रहेंगे और उसके बाद रविवार का अवकाश रहेगा। इसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 मार्च को भी होली के कारण बैंक बंद रहेंगे।
विरोध : आज 10 वार्डों में फूंके जाएंगे गहलोत सरकार के इस मंत्री के पुतले