Thursday, June 27, 2024
Hometrendingविसर्जन से होता है अनासक्त चेतना का जागरण : चरितार्थ प्रभा

विसर्जन से होता है अनासक्त चेतना का जागरण : चरितार्थ प्रभा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आचार्य श्री तुलसी की पुण्यतिथि विसर्जन दिवस के साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी एवं प्रांजल प्रभाजी के सानिध्य में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल की बहनों ने तुलसी अष्टकम के द्वारा की।

साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी ने कहा कि गुरुदेव तुलसी ने स्वयं आचार्य पद का विसर्जन कर अपने युवाचार्य को आचार्य पद पर प्रतिष्ठित किया यह उनके पद के प्रति अनासक्त चेतना का ज्वलंत उदाहरण है। और यह सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर “तुलसी के अवदान, है बड़े महान” पर तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा शानदार नाट्य प्रस्तुति दी गई जिसमें गुरुदेव तुलसी द्वारा दिए गए अनेकों अवदानों में से कुछ अवदान -अणुव्रत, नया मोड़, ज्ञानशाला, आगम संपादन, समण श्रेणी, महिला मंडल स्थापना को दर्शाया गया।

इसी उपक्रम में मौलिकता रहे सुरक्षित, परिवर्तन सदा अपेक्षित विषय पर भाषण प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 10 प्रतियोगियों ने भाग लिया। महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल उदय रामसर के प्रिंसिपल रतनलाल छल्लानी और चोपड़ा स्कूल गंगाशहर के रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रदीप लोढ़ा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। सुनीता पुगलिया, दीप्ति लोढ़ा, संगीता बोथरा ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागीयों का स्थान प्राप्त कियाl अध्यक्ष संजू लालाणी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ममता रांका ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन मंत्री मीनाक्षी आंचलिया ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular