





नई दिल्ली Abhayindia.com भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश में आगामी दिनों में रहने वाले मौसम के मिजाज को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, बांग्लादेश के आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यदि दोनों टकराते हैं तो 9, 10, 11, 12 फरवरी के बीच पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस पश्चिमी बिछोभ के गुजरने के बाद 15 फरवरी से तापमान में फिर बढ़ोतरी होने का अनुमान है। हालांकि बीते दो दिनों में मंगलवार से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
आईएमडी के अनुसार, 7 और 8 फरवरी को दिन में धूप निकलने के साथ तेज पछुआ हवा चलने के कारण अभी ठंड और बढ़ेगी। अगले तीन दिनों तक 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज पछुवा हवा चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक ओर मैदानों में वर्षा की संभावना है तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी से भी इनकार नहीं किया जा सकता जिससे सर्दी और तेज हो सकती है।





