Saturday, May 4, 2024
Hometrendingभजनलाल सरकार के अभियान से अवैध खनन माफिया की टूटी कमर, अब...

भजनलाल सरकार के अभियान से अवैध खनन माफिया की टूटी कमर, अब हो रही नीलामी व वसूली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com  राजस्‍थान की भजनलाल सरकार की ओर से अवैध खनन की गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ने अवैध खनन माफिया की कमर तोड दी है। आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा के निर्देश पर 15 से 31 जनवरी, 2024 तक अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ चलाये गये राज्यव्यापी संयुक्त अभियान के दौरान प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर जब्त किये गये खनिजों के निस्तारण की कार्यवाही में तेजी लाई गई हैं।

खान सचिव आनन्दी ने बताया कि अभियान के दौरान समूचे प्रदेश में करीब ढ़ाई लाख मैट्रिक टन खनिज जब्त किये गये थे। उन्होंने कहा कि जब्त खनिजों के खुर्द-बुर्द होने या चोरी होने की आशंका को देखते हुए फील्ड अधिकारियों द्वारा नीलामी, राशि वसूली की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

खान सचिव आनन्दी ने बताया कि एक और जहां फील्ड अधिकारियों द्वारा जब्त खनिजों के निस्तारण के लिए नीलामी व वसूली की कार्यवाही शुरु कर दी गई है। विभिन्न प्रकरणों में शास्ती राशि की वसूली की जा रही है। आपको बता दें कि जब्त खनिजों के समय पर निस्तारण नहीं होने से चोरी व इधर-उधर होने व छीजत की संभावना बनी रहती है। ऐसे में समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

निदेशक माइंस डॉ. प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि अधिकतर प्रकरण बजरी, मेसेनरी स्टोन, ग्रिट, चाइना क्ले, ग्रेनाइट, मुर्रम, ईंट मिट्टी, सिलिका सेंड, जिप्सम, फैलपार, क्वार्टज, लाईम स्टोन, सोप स्टोन, मार्बल खण्डा आदि के हैं। जब्त खनिजों के निस्तारण के आवश्‍यक निर्देशों के साथ ही मुख्यालय स्तर पर निस्तारण प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। कई स्थानों पर जहां एक और नीलामी की प्रक्रिया आरंभ हो गई हैं। वहीं, अनेक स्थानों पर राशि की वसूली होने से प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है।

आपको बता दें कि अभियान के दौरान अवैध वाहनों के साथ ही खनिजों की अवैध भण्डारण पर भी सख्ती से कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया और अधिकांष प्रकरणों में जब्त सामग्री की संबंधित थानों को सुपुर्दगी की गई। जब्त सामग्री के समय पर निस्तारण से जब्त खनिजों को खुर्द-बुर्द या चोरी जैसी घटनाएं नहीं हो सकेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular