Monday, March 17, 2025
Hometrendingआईजीएनपी नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी

आईजीएनपी नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) की खरीफ फसल 2024 के दौरान 16 जुलाई सांय 6 बजे से दिनांक 11 अगस्त प्रातः 6 बजे तक नहरों को 3 में से 1 समूह में चलाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता समूहों का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।

सिंचित क्षेत्र विकास के आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार ग्रुपों का वरीयता समूह 16 जुलाई सांय 6 बजे से 25 जुलाई प्रातः 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा। इसी प्रकार 25 जुलाई प्रातः 6 बजे से 2 अगस्त सांय 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग, क रहेगा। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त सांय 6 बजे से 11 अगस्त प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता क, ख, ग रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular