बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान को उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया है। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक कार्यक्रम में उनका सम्मान किया गया।
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के डीजी बालाजी श्रीवास्तव ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया। आईजी ओमप्रकाश को वर्ष 2021-22 के लिए पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री के पदक मूल्यांकन और नामांकन को अंतिम रूप देने में विशेष सहयोग करने पर दिया गया है। आपको बता दें कि बीकानेर रेंज में आईजी का कार्यभार संभालने के बाद ओमप्रकाश अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में हैं।