आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण बाधित हो गया। अब यह मैच रिजर्व डे यानी बुधवार को वहीं से शुरू होगा, जहां आज रुका है।
आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए हैं। रॉस टेलर और टॉम लाथम नाबाद हैं। टेलर ने करियर का 50वां अर्धशतक जमाया है, वहीं कप्तान केन विलियम्सन ने 67 रन बनाए। विलियम्सन चहल की गेंद पर रविन्द्र जडेजा को कैच लपका बैठे।