आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम भगवा (ऑरेंज) रंग की जर्सी में खेलने के लिए उतर सकती है। ऐसे कयासों के चलते अब सियासत भी गर्मा गई है। राजनीतिक दलों ने इस जर्सी पर आपत्ति जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम में मैच होना है। इसे लेकर यह खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम भगवा (ऑरेंज) रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतर सकती है। इसके पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि कि इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा है। ऐसे में मेहमान टीम को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में अपनी ‘अल्टरनेट जर्सी’ (वैकल्पिक जर्सी) का उपयोग करना होगा, जो नारंगी होगी।
इस संबंध में हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक टीम इंडिया की जर्सी सामने नहीं आई है। टीम इंडिया की जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग फोटो वायरल हो रही हैं। हालांकि यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ जो मैच होगा, उसमें टीम इंडिया की जर्सी में ऑरेंज शेड भी होगा।
आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है। हालांकि टीम इंडिया की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड नीली ही जर्सी में उतरेगा।
मंत्रीजी थे नाराज, इसलिए देर रात हुए 10 आईएएस अफसरों के तबादले