








इग्लैंड में चल रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में अपने चिर–प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत का सामना 16 जून को होगा। यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। पाकिस्तान अभी तक विश्व कप के मुकाबलों में भारत से एक भी मैच नहीं जीत सका है। भारत अभी तक दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुका है। 1983 में भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था, जबकि 2011 की में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
भारतीय टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है -:
16 जून, 2019 : पाकिस्तान (मैनचेस्टर)
22 जून, 2019 : अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)
27 जून, 2019 : वेस्ट इंडीज (मैनचेस्टर)
30 जून, 2019 : इंग्लैंड (बर्मिंघम)
2 जुलाई, 2019 : बांग्लादेश (बर्मिंघम)
6 जुलाई, 2019 : श्रीलंका (लीड्स)
9 जुलाई, 2019 : पहला सेमीफाइनल (ओल्ड ट्रैफर्ड)
11 जुलाई, 2019 : दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन)
14 जुलाई, 2019 : फाइनल (लॉर्ड्स)
भारत-पाकिस्तान मैच पर करोड़ों रुपए दांव पर, इस टीम को जीता रहे हैं नामी सटोरिए…





