बीकानेरAbhayindia.com दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच की स्थापना के 15 साल पूरे होने पर कई तरह के कार्यक्रम होंगे।
आईसीएआई भवन में हुई पत्रकार वार्ता में ब्रांच अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने बताया कि बीकानेर 24 अगस्त को ब्रांच की स्थापना के 15 साल पूरे हो रहे हैं। इसके चलते सीए विद्यार्थियों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
किया जाएगा सम्मान…
इसी कड़ी में 20 अगस्त को संगीत प्रतिस्पर्धा रखी गई थी, 21 को गेम्स, 22 को बीकानेर के सीनियर सीए सदस्य इन्द्रमल सुराणा, जानकीदास चूरा जिला कलेक्टर सीए नमित मेहता, आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह का सम्मान किया जाएगा। वहीं 23 को डिजिटल डिजाइनिंग की प्रतियोगिता होगी, 24 अगस्त को वर्चुअल मीटिंग रखी गई है, इसमें मुख्य वक्ता पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज कुमार सिपानी होंगे, इसी क्रम में आईसीएआई के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सीए सदस्यों को संबोधित करेंगे।
यहां हुई थी स्थापना…
24 अगस्त 2005 को 100 सीए सदस्यों के साथ स्टेशन रोड पर ट्रांसपोर्ट गली में बीकानेर ब्रांच की स्थापना हुई थी। इसके बाद वर्ष 2014 में शिववैली गंगाशहर में संस्थान ने स्वयं का भवन बनवा लिया था, जिसकी शुरुआत 2015 में हो गई। वर्तमान में संस्थान के 668 सीए सदस्य है।
हासिल किए हैं पुरस्कार
बीकानेर ब्रांच ने राष्ट्रीय स्तर व केन्दीय परिषद स्तर पर अब तक कुल 12 पुरस्कार हासिल कर चुकी है। कोरोना के चलते अप्रैल से लेकर अब तक ३१ बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है।
सीए विघार्थियों के लिए वर्चुअल आईटीटी प्रशिक्षण 01 से 15 अगस्त तक किया गया।