Thursday, January 9, 2025
Hometrendingमां-बेटी के मर्डर केस में पति, सास व ससुर को आजीवन कारावास...

मां-बेटी के मर्डर केस में पति, सास व ससुर को आजीवन कारावास की सजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मां और उसकी बेटी को प्लास्टिक की टंकी में डालकर मारने के आरोप में अदालत ने पति, सास और ससुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह वारदात साल 2019 की है। इसके बाद अब तक चली सुनवाई के बाद महिला उत्पीडऩ न्यायालय ने तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

मामले के अनुसार, प्रेरणा और उसकी बेटी रिद्धि को नौ जून 2019 को पानी की टंकी में डाल कर मार दिया गया था। प्लास्टिक की बनी इस टंकी में घटना के वक्त तीन फीट पानी था। इस पर प्रेरणा के परिजनों ने सास, ससुर और पति के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया। आरोप था कि प्रेरणा के परिजनों से दस लाख रुपए का दहेज मांगा गया था। शादी के वक्त जैसे-तैसे पांच लाख रुपए दिए गए और शेष पांच लाख बाद में देने का कहा गया। इन्हीं पांच लाख रुपयों के लिए रोज परेशान किया जाता रहा। तब पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जिसमें दहेज की धारा 498 और हत्या की धारा 302 भी लगी। सरकारी वकील गणेश गहलोत ने पीडि़ता के पक्ष में 11 गवाह पेश किए। जिसके बाद अदालत ने तीनों आरोपी पति कमलकांत स्वामी, ससुर मुरलीधर और सास मंजू देवी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular