बीकानेर abhayindia.com खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी का गढ बन चुके बीकानेर सालों से बंद पड़ी खाद्य पदार्थो की जांच प्रयोगशाला फिर चालू करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। इस सिलसिले में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देकर खाद्य पदार्थों की जांच में तीव्रता लाने के लिये बीकानेर में निर्मित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला चालू कराने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने बताया कि बीकानेर में संभाग स्तर पर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला वर्ष 2000 तक कार्यरत थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इसको बंद कर दिया गया था और वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकानेर में जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला के लिए बिल्डिंग भी बनवा दी गई है, संसाधन भी मुहैया करवा दिये लेकिन प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने के कारण यह जन स्वास्थ्य प्रयोशाला पिछले लंबे अर्से से शो-पीस बनी हुई है। इसकी वजह से खाद्य पदार्थो के सैंपल जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भिजवाने पड़ते है और जांच रिपोर्ट के लिये महिनों इंतजार करना पड़ता है।
बीकानेर : आरएसएमएम की लीज भूमि पर अवैध खनन!
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है जल्द ही खाद्य पदार्थो के सैंपलों की जांच शुरू कर दी जायेगी।