बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जस्सूसर गेट के अंदर रहने वाले दिनेश पांडिया की रिपोर्ट पर उस्ता बारी बाहर हरोलाई के पास रहने वाली ज्योति सोनी, सब्जी मंडी एफसीआई गोदाम क्षेत्र निवासी महावीर सोनी और देवकी सोनी पत्नी महावीर सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित दिनेश के अनुसार, आरोपिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने के बार-बार चक्कर काटने पर भी मदद ना मिलने के बाद उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने तीन दिन पहले नयाशहर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
पीड़ित दिनेश के अनुसार, तलाकशुदा महिला ज्योति सोनी ने उसे प्रेमजाल में फांस लिया था। बाद में वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। उस पर लिव इन में रहने का दबाव बनाया गया। मना करने पर मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी जाने लगी। आख़िरकार उसने हरोलाई क्षेत्र में खुद का मकान खरीद लिया। अब आरोपिता मकान अपने नाम करवाने और पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगी। आरोप है कि महिला ने मकान नाम करवाने के लिए बलात्कार का मुकदमा करवाने की धमकियां देना शुरू कर दिया। इस कार्य में उसके माता पिता व एक अन्य के शामिल होने का भी आरोप है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 457, 379, 382, 386, 387, 388, 389, 420, 406, 506, 120बी के तहत दर्ज किया हे। मामले की जांच उपनिरीक्षक श्रीमती सुशीला को सौंपी गई है।