Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में खुले उच्च न्यायालय की बैंच,अधिवक्ताओं ने नहीं की पैरवी..

बीकानेर में खुले उच्च न्यायालय की बैंच,अधिवक्ताओं ने नहीं की पैरवी..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com बार एसोसिएशन की ओर से उच्च न्यायालय की बैंच बीकानेर में स्थापित करने की मांग को लेकर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में पैरवी नहीं की।

जिला कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीकानेर के जरिए ज्ञापन भेजा गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित के अनुसार वर्ष 1922 से 1950 तक बीकानेर हाईकोर्अ अस्तित्व में थी। जिसे बाद में एकीकृत राजस्थान के बाद हटा दिया गया।

केन्द्र सरकार की नीति के तहत न्याय सुलभ एवं सुगम होना चाहिए। इसी के तहत जिला न्यायालयों को तहसील स्तर पर खोला जा रहा है। अधिवक्ताओं की मांग है कि उच्च न्यायालयों का विकेन्द्रीकरण होना चाहिए।

कलक्टर से मिले प्रतिनिधि मंडल में अजय पुरोहित, सुखदेव व्यास, कुन्तेश खटोल, नवनीत नारायण व्यास, हरिश ओझा, गणेश चौधरी, कुलदीप शर्मा, मुमताज अली, कमलनारायण पुरोहित, महेन्द्र बिश्नोई, संतनाथ योगी, रविकांत आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular