Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरइधर होगी सीएम की यात्रा, उधर दुकानों पर लगेंगे काले झंडे

इधर होगी सीएम की यात्रा, उधर दुकानों पर लगेंगे काले झंडे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर में प्रस्तावित एलीवेटेड रोड के विरोध में केईएम रोड, स्टेशन रोड और रानीबाजार के व्यापारियों ने गुरुवार को बंद के दौरान अपनी दुकानों पर विरोध स्वरूप काले झंडे लगाएंगे। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमदत्त श्रीमाली ने व्यापारियों की प्रेस कान्फ्रेंस में यह बयान देकर सबको चौंका दिया कि मुख्यमंत्री अपने दौरे पर एलीवेटेड रोड का शिलान्यास करेंगी तो वे उसका विरोध करेंगे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर कहा कि एलीवेटेड रोड के विरोध में बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल की दुकानें और चाय-पान की दुकानें भी बंद रखी जाएगी। व्यापारियों का कहना था कि जहां हमारा विरोध और बंद का आयोजन हो रहा है वहां से मुख्यमंत्री नहीं निकलेंगी। हमारा विरोध गौरव यात्रा का विरोध नहीं है, बल्कि एलीवेटेड रोड का विरोध है। इसलिए हम मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में कोई बाधा नहीं डालेंगे।

व्यापारियों के प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर ने बताया कि इस बार आधे दिन का बंद नहीं रखकर बुधवार की रात 12 बजे से शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक दुकानें बंद रखी जाएंगी। हर दुकानदार अपनी दुकान के आगे एलीवेटेड रोड के विरोध में काला झंडा लगाएगा। दुकानदारों को झंडिया संगठन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बीच व्यापारियों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमदत्त श्रीमाली ने कहा कि सरकार हजारों लोगों के हित की अनदेखी कर एलीवेटेड रोड बनाने की जिद पर अड़ी हुई है, यह उचित नहीं है। यदि मुख्यमंत्री ने 6 सितंबर को एलीवेटेड रोड का शिलान्यास किया तो वे सबसे आगे आकर विरोध करेंगे। वे किसी भी बुलडोजर या वाहन के आगे लेटकर शिलान्यास को रोकने का प्रयास करेंगे।

श्रीमाली की इस चेतावनी और व्यापारियों के बंद के आह्वान से सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने व्यापारियों के मुख्य नेताओं को अपनी निगरानी में ले लिया है। उनके इर्द-गिर्द सादा वार्दी में पुलिस उनके हर कदम पर नजर रख रही है। पुलिस ने करीब दस नेताओं की सूची बनाई है जिनके आने जाने पर निगरानी रखी जा रही है। व्यापारियों के बंद को बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने व्यापारियों से संपर्क कर बंदर में सहयोग देने का प्रस्ताव दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular