जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के कई क्षेत्रों में आज पश्चिमी विक्षोभ के असर से जमकर बादल बरसे। कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे। तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश के बाद गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर में आज सुबह और दोपहर बाद तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे हैं। बारिश के साथ हवा की गति तेज होने से कुछ क्षेत्रों में बिजली के खंभे गिरने की सूचना है।
विभाग के अनुसार, 17 अक्टूबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। 18 अक्टूबर से प्रदेश में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।