Thursday, January 16, 2025
Hometrendingग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाओं को दी जायेगी मजबूती - उच्च शिक्षा...

ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाओं को दी जायेगी मजबूती – उच्च शिक्षा मंत्री भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

राज्य सरकार और भामाशाहों के सहयोग से जुटाए जा रहे संसाधन

बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा कर चिकित्सा संसाधनों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक चिकित्सा संसाधान मौके पर चिकित्सालय प्रभारी को सौंपे और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में  कोई कमी नहीं रखी जायेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने मंगलवार को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लाॅक सीएमओ डाॅ. अनिल वर्मा और एसडीएम प्रदीप कुमार चाहर से क्षेत्र में कोविड केयर सेन्टर के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि संक्रमित रोगियों के उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाएं। जो गंभीर रोगी है, उन्हें तत्काल बेहतर ट्रीटमेन्ट के लिए बीकानेर रैफर किया जाए। उन्हांेने कोविड-19 के संक्रमण को लेकर घर-घर किए जा रहे सर्वे के बारे में कोेर कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली और निर्देश दिए जिन लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हो, उन्हें तत्काल दवा किट दिए जाए। साथ ही इनके स्वास्थ्य पर नजर भी रखी जाए। उन्होंने इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपने ब्लड प्रेसर की जांच भी करवाई।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने उप स्वास्थ्य केंद्र सियाणा, नैनिया, खजोड़ा, भेलू, सिन्दासर, खिखनिया पट्टा, लम्माणा भाटियान, खाखुसर, चक विजयसिंहपुरा, नांदड़ाऔर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झझु का दौरा किया और स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोविड-19 से बचाव के लिए चिकित्सा कर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक सामग्री दी। उन्होंने स्थानीय निगरानी और सतर्कता समिति तथा जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस व प्रशासन दिन-रात सेवा कार्य में जुटे है। ग्रामीणोें को चाहिए कि वे कोरोना के संबंध में जारी गाइड लाइन की पालना करें, क्योंकि कोरोना की सेकंड वेव अत्यधिक भयावह है। यह वेव युवावर्ग में भी फैल रही है। उन्होंने मौजूद युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि सकारात्मक सोच से इस रोग से मुकाबला करें।

उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में हुई है। इस  अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर सीएचसी, पीएससी और स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सभी की जागरूकता व सतर्कता से कोविड महामारी को हम मात सकते है।

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने उप स्वास्थ्य केंद्र खजोड़ा में एक एसी, एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, 02 बेड देने की घोषणा की। साथ ही 01 बेड राजू सिंह देवड़ा से दिलवाया। नांदडा सरपंच ने अपने एक साल का वेतन 48,000 रुपये देने की घोषणा की तथा सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी ने 06 माह का वेतन उच्च शिक्षा मंत्री को कोरोना के उपचार के लिए दिया।

इनकी रही उपस्थिति- उच्च शिक्षा मंत्री के दौरे के दौरान झंवर लाल सेठिया, सरपंच भेलू घम्माराम माकड़, सरपंच सियाणा मनोहर सिंह भाटी, डॉ. भेरू सिंह सांखला, पंचायत समिति सदस्य हड़मान राम मेघवाल, सरपंच नांदडा हरचंदराम, पंचायत समिति सदस्य घेवर सिंह भाटी, झझु सरपंच घम्मू राम नायक, पूर्व सरपंच खिदांसर भंवर सैन, सरपंच बिकमपुर संग्राम सिंह भाटी, सरपंच खिनदासर रतिराम बिश्नोई, राजू सिंह देवड़ा, उप खण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, तहसीलदार कोलायत, वृताधिकारी पुलिस कोलायत, ब्लाॅक सी एम ओ डाक्टर अनिल वर्मा आदि उपस्थित थे।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular