Monday, December 23, 2024
Hometrendingरेल कर्मचारियों के हक की लड़ाई जारी रहेगी, बोले एनडब्लूआरईयू के जोनल...

रेल कर्मचारियों के हक की लड़ाई जारी रहेगी, बोले एनडब्लूआरईयू के जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नार्थवेस्टर्न एम्पलॉइज यूनियन के नवनियुक्त जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि रेल कर्मचारियों के हक की लड़ाई जारी रहेगी। फिर बात पुरानी पेंशन योजना की हो, या निजीकरण के विरोध की।

Attachments area

Preview YouTube video रेल कर्मचारियों के हक के लिए जारी रहेगा संघर्ष

संगठन स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा। आज ‘अभय इंडिया’ के साथ हुई खास बातचीत में व्यास ने साफ तौर पर कहा कि संगठन पहले भी कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज उठाता रहा है, अब संगठन में जो नए पद की जिम्मेवारी मिली है, उसका पूरी निष्ठा के साथ वो निर्वाह करेंगे। वहीं कर्मचारियों की हर एक समस्या का निवारण हो, ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

देशव्यापी अभियान…

जोनल अध्यक्ष ने बताया कि आज से संगठन स्तर पर पुरानी पेंशन सहित मुद्दों को लेकर ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री तक संदेश भेजे जा रहे हैं। यह अभियान एक पखवाड़े तक चलेगा।

निजीकरण के खिलाफ...

व्यास ने बताया कि केन्द्र सरकार की मंशा रेल को निजी हाथों में सौंपने की है, लेकिन संगठन स्तर पर इसका पूरजोर विरोध जारी है। इसके लिए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसके लिए बुद्धिजीवी वर्ग को भी साथ लिया जाएगा।

हावड़ा के लिए पूरी ट्रेन…

जोनल अध्यक्ष ने रोष जताते हुए कहा कि बीकानेर-कोलकाता के लिए बीकानेर से रोजाना पूरी ट्रेन चलाई जानी चाहिए। रेलवे प्रबंधन ने बीकानेर से चलने वाली ट्रेन का स्पेशल के नाम से सप्ताह में तीन दिन कर दिया है, इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यास ने कहा कि बीकानेर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में बीकानेर का स्टाफ लगाए जाने की मांग को भी पूरजोर ढंग से फिर से उठाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular