बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की तलाशी के बहाने दो फर्जी पुलिसवाले रुपए पार करके ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी 30 वर्षीय पूगल निवासी अन्नाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह श्रीगंगानगर रोड पर स्थित मंडी के गेट से गुजर रहा था। इस दरम्यान दो अज्ञात जने आए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर मेरे बैग की तलाशी ली और 45 हजार रुपए चुरा लिए। बाद में मुझे अखबारों से भरा हुआ लिफाफा थमा कर कहा इसमें आपके रुपए रख दिए हैं। इसके बाद वे फरार हो गए। मामले की जांच हैडकांस्टैबल सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।