








जयपुर Abhayindia.com नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के टिकट पर चुनाव जीतने वाले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामले के अनुसार, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हनुमान बेनीवाल की आवाज में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने को लेकर सवाल खड़े करते नजर आ रहे है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बाड़मेर में पार्टी तोड़ने का आरोप भी लगाया है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में हनुमान बेनीवाल ने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे इस बात दुख है कि इन्होंने वोटिंग होने के बाद दो बैठक की लेकिन मुझे नहीं बुलाया। जबकि साउथ की सिंगल मेंबर पार्टी को बुलाया। इन्होंने सरासर मेरा अपमान किया। बाड़मेर और शेखावाटी के जाट ग्रुप के दो नेता नहीं चाहते थे कि मैं गठबंधन में शामिल होऊं। इन्होंने एक तरफ तो गठबंधन किया। दूसरी ओर मेरी पार्टी तोड़ी। बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर से कहां कांग्रेस जीती है? वहां से तो आरएलपी जीती है। जब मीटिंगों में मुझे बुलाएंगे ही नहीं तो मैं कैसे मानूंगा कि मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा। इंडिया गठबंधन के साथ ही रहूंगा।





