Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरधोखाधड़ी से उठा लिया लाखों का अनुदान, तीन जनों पर केस दर्ज

धोखाधड़ी से उठा लिया लाखों का अनुदान, तीन जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत सामुदायिक जल स्रोत डिग्गी निर्माण के लिए 20 लाख रुपए का अनुदान फर्जी तरीके से उठा लेने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।

पुलिस के मुताबिक जोधपुर के कृष्णा नगर निवासी डॉ. भंवर सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट पर महेन्द्र राजगुरु, उसकी पत्नी स्नेहलता व माता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया है कि डेली तलाई में उसकी कृषि भूमि है, जिसकी देखरेख उनका दामाद करता है। आरोपियों ने डिग्गी निर्माण के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर तथा कूटरचित दस्तावेजों के जरिए उक्त भूमि पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपए का अनुदान उठा लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 467 468 471 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक मांगूराम को सौंपी है।

बीकानेर जेल में फिर उजागर हुआ मोबाइल का ‘खेल’, केस दर्ज

टिकट कटता देख तीसरे मोर्चे को पकड़ेंगे दावेदार, 25 प्रतिशत सीट पर असर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular