Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingधरनास्थल पर भव्य श्रीमद् भागवत सप्ताह कथासार भक्ति ज्ञान महायज्ञ 8 फरवरी...

धरनास्थल पर भव्य श्रीमद् भागवत सप्ताह कथासार भक्ति ज्ञान महायज्ञ 8 फरवरी से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान सरकार द्वारा गोचर भूमि में कब्जा धारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के विरोध में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। भाटी के सानिध्य एवं मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान के संयोजन में श्रीमद् भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान महायज्ञ कथा प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा 8 फरवरी से 15 फरवरी तक समय नित्य प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 3:00 तक धरना स्थल सरेह नथानिया गोचर भूमि पून्यानन्द आश्रम के पास आयोजित की जायेगी।

भागवत कथा संयोजक सदग्रहस्थ संत मनु महाराज ने बताया कि मंगलवार दोपहर गणेश मंदिर परिसर आजाद पार्क मुरलीधर कालोनी से कलश यात्रा निकाली जायेगी। उपरोक्त गोचर भूमि पर पावन अनिश्चितकालीन धरने की समस्त गतिविधियों का प्रसारण साधना यूट्यूब चैनल पर 9 से 16 फरवरीतक रोजाना सायं 4 बजे से 5:30 बजे तक विशेष प्रसारण साधना यूट्यूब चैनल पर होगा।ओर ईश्वर टीवी चैनल पर समस्त अनिश्चितकालीन धरने की समस्त गतिविधियो की फोटोग्राफ द्वारा व सोर्टविङियो का प्रसारण रोजाना सुबह 4:00 बजे विशेष झलकियों का प्रसारण किया जायेगा। अतिथि सत्कार के लिए अंशुमान सिंह भाटी, रामकिशन आचार्य, देवकिशन चांडक, सुनील बांठिया, मालचंद पारीक व भूरमल सोनी समस्त कथासार मे संचालनकर्ता होंगे।

बीकानेर : जमीन के विवाद की जांच पर उठ रहे सवाल, निष्‍पक्ष जांच के लिए आई.जी. के समक्ष लगाई गुहार

बीकानेर : न्‍यायिककर्मी बालकिशन ओझा की तलाश करने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपए का नगद इनाम

राजस्‍थान में रीट पर रार : होटल में कांग्रेस का चिंतन शिविर, बाहर भाजपा का विरोध प्रदर्शन…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular