Monday, March 3, 2025
Hometrendingदेवीकुंड सागर करपात्री धाम में भव्य आयोजन, श्रीमद्भागवत कथा में विश्व शांति...

देवीकुंड सागर करपात्री धाम में भव्य आयोजन, श्रीमद्भागवत कथा में विश्व शांति के लिए प्रार्थना

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का भव्य आयोजन सोमवार को देवीकुंड सागर स्थित कल्ला कोठी में शुरू हुई। आयोजन समिति के पप्पू काका ने बताया कि करपात्री स्वामी निरंजन देव तीर्थ कीर्ति प्रन्यास, राम लक्ष्मण भजनाश्रम के अधिष्ठाता दंडी स्वामी श्रीधरानंदजी सरस्वती ने कथा वाचन करते हुए कथा के पहले दिन भागवत महात्म्य का वर्णन किया।

कथा की शुरुआत दीप प्रज्वलन, भागवत आरती, और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई। कथा के पहले दिन गणेश महिमा और कथा श्रवण से होने वाले लाभ के बारे में भक्तजनों को बताया। भागवत कथा के अतिरिक्त वृंदावन से आई रासलीला मंडली द्वारा प्रतिदिन अलौकिक रंगारंग रासलीला आयोजन भी किया जा रहा है।

पप्पू काका ने बताया कि श्रीधरानंदजी सरस्वती हाल ही में कुंभ से पधारे हैं और बीकानेर तथा समूचे इलाके के शिष्यों के आग्रह पर भागवत कथा का आयोजन स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि भागवत कथा का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक रहेगा तथा रासलीला का समय रात्रि 8 से 11 बजे तक रहेगा। कथा एवं रासलीला का समापन नौ मार्च को होगा। समापन के दिन ठाकुर जी को फूलों की होली खिलाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular