Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Crime : युवक के मर्डर केस में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

Bikaner Crime : युवक के मर्डर केस में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीछवाल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभासर में तीन दिन पहले हुई राजकुमार जाट की हत्‍या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले के अनुसार, किसनाराम पुत्र उमाराम जाट निवासी करमीसर ने ट्रोमा सेन्टर पीबीएम अस्पताल में पर्चा बयान किया कि मैं व मेरी पत्नी रामप्यारी हमारे खेत शोभासर की रोही में ढाणी बनाकर रहते है। हमारी ढाणी के पास ही मेरा भतीजा राजकुमार पुत्र भंवरराम व उसकी पत्नी मनीषा ढाणी बनाकर रहते है। मेरा सगा भाई कुम्भाराम व उसकी पत्नी चम्पादेवी भी हमारी ढाणी के पास ही ढाणी बनाकर रहते है। पांच नवम्‍बर को दोपहर मेरी गाय खुलकर कुम्भाराम की ढाणी में चली गई तो कुम्भाराम ने नाराज होकर मुझे व मेरी पत्नी को बुरे तरीके से गाली गलौच किया। मेरे भतीजे राजकुमार ने कुम्भाराम को समझाइश की तो वह राजकुमार से उलझ गया। राजकुमार से गाली गलौच करने लगा व एलानिया धमकी देने लगा कि आज मेरे बेटो को बुलाकर तुम सब को सबक सिखाता हूँ। उसके बाद हम लोग अपनी ढाणी चले गये। रात को करीब 10.00 बजे राजकुमार की ढाणी से चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं व मेरी पत्नी बाहर निकले तो देखा कि कुम्भाराम, कुम्भाराम की पत्नी एवं कुम्भाराम के लडके सहीराम, प्रकाश, देवीलाल, उदाराम दो तीन अन्य आदमी व सहीराम की पत्नी अमरी देवी राजकुमार की ढाणी के आगे आये हुए थे। सभी के हाथ में नुकीले व धारदार हथियार थे। हमारे देखते-देखते उन्होंने राजकुमार को नीचे पटक लिया व राजकुमार पर चाकू, जैई व नुकीले हथियारों से हमला कर दिया। इससे राजकुमार गंभीर घायल हो गया उसे पीबीएम अस्पताल बीकानेर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवीलाल पुत्र कुम्भाराम जाट उम्र 33 साल निवासी करमीसर, उदाराम पुत्र कुम्भाराम जाट उम्र 25 साल निवासी करमीसर, कुम्भाराम पुत्र स्व. उमाराम जाट उम्र 73 साल निवासी करमीसर को गिरफ्तार किया गया है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

(1) गोविन्द सिंह चारण पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर
(2) जगदीश कुमार सउनि पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(3) हरीश कुमार कानि 915 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(4) राजाराम कानि 508 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(5) राम निवास कानि 1922 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular