







जयपुर Abhayindia.com पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद किए गए हैं। वहीं, सीमावर्ती जिलों (बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर) में सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी में आगामी आदेशों तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। आपात स्थिति से बचाव के लिए अस्पतालों में पर्याप्त ब्लड की व्यवस्था रखने और अग्निशमन सेवाओं को एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर एवं बाडमेर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सेना एवं अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों से निरन्तर सम्पर्क में रहने को कहा गया है। अस्पतालों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां व पर्याप्त मात्रा में ब्लड की व्यवस्था रखने, आपात स्थिति के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित कर वहां जनरेटरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट अथवा सामग्री पर तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।



