जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में नगरीय विकास मंत्री रहे शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। असल में, भजन लाल सरकार ने एकल पट्टा मामले में हाइकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर इस प्रकरण को फिर खोलने का इरादा जाहिर किया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने हाईकोर्ट से मामले की जांच पुन: शुरू करने व पुनरीक्षण याचिका वापस लेेने की अनुमति मांगी है। मामले पर हाईकोर्ट में 10 फरवरी को सुनवाई होने की संभावना है।
सरकार ने प्रार्थना पत्र में कहा कि उसे ट्रायल कोर्ट का वह आदेश स्वीकार है, जिसमें राज्य सरकार को केस वापस लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। प्रार्थना पत्र में कहा कि ट्रायल कोर्ट में पेश धारीवाल व अन्य को क्लीन चिट देने वाली क्लोजर रिपोर्ट्स अधूरी व दोषपूर्ण जांच पर आधारित थी।
प्रार्थना पत्र में कहा कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर.एस. राठौड़ की उच्चस्तरीय समिति ने मामले की समीक्षा कर प्रारंभिक रिपोर्ट में जांच से संबंधित कई गंभीर खामियां उजागर की। क्लोजर रिपोर्ट में महत्वपूर्ण दस्तावेजों व ठोस सबूतों की अनदेखी की गई। राज्य सरकार इन त्रुटियों को दूर कर भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना चाहती है।