Friday, April 26, 2024
Homeराजस्थान'पद्मावत' पर अब सुनवाई के इंतजार में सरकार

‘पद्मावत’ पर अब सुनवाई के इंतजार में सरकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लगाया गई पुनर्विचार याचिका पर सुनाई मंगलवार को होगी।
सरकार ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाई है। प्रदेश में इस फिल्म को लेकर राजपूत समाज तीव्र विरोध व्यक्त कर रहा है। इसे देखते हुए सरकार चाहती है कि इसकी रिलीज रोक दी जाए। राज्य सरकार ने कोर्ट से प्रदेश में कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए गत 18 जनवरी के आदेश में बदलाव की मांग की है।
राजस्थान में आगामी 29 जनवरी को दो लोकसभा अजमेर और अलवर तथा एक विधानसभा मांडलगढ़ में उपचुनाव होने हैं। इन उपचुनाव में राजपूत समाज को अपने पक्ष में करने के लिए सरकार फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहती। इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular