नई दिल्ली Abhayindia.com मेडिकल में दाखिले के लिए हुई नीट-2024 को लेकर बवाल थम नहीं रहा। आए दिन नई खबर सामने आ रही है। इस बीच, केंद्र सरकार ने शनिवार देर रात एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार को उनके पद से हटा दिया। आईएएस अफसर प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का नया महानिदेशक बनाया गया है।
आपको बता दें कि नीट-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को शनिवार रात उनके पद से हटा दिया गया। उन्हें कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में प्रतीक्षा पर रखा गया है। नियमित एनटीए प्रमुख की नियुक्ति होने या अगले आदेश तक उनके स्थान पर 1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप सिंह करोला को नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) का शीर्ष नेतृत्व प्रतियोगी परीक्षाओं-नीट और नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में है। हालांकि, उन्होंने सीएसआईआर-यूजीसी नेट में किसी भी प्रकार के पेपर लीक से इनकार किया।