Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingगुड न्‍यूज : ...तो 25 से 45 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे...

गुड न्‍यूज : …तो 25 से 45 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे मकान और फ्लैट्स के दाम!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com करोड़ों रुपए खर्च करके हजारों फ्लैट और मकान बनाने के बाद भी राजस्‍थान आवासन मंडल हाथ पर हाथ धरे बैठा नजर आ रहा है। मंडल अपनी इस प्रोपर्टी से कमाई करना तो दूर, बल्कि इन्‍हें बनाने में लगी रकम भी एक तरह से ‘फ्रिज’ करके बैठा है।

अच्‍छी खबर यह है कि मंडल अब प्रदेशभर में अपने करीब 22 हजार से ज्यादा मकान व फ्लैट्स बेचने के लिए नई पहल करने जा रहा है। इसके तहत मंडल ने मकान व फ्लैट्स की दरें 25 से 45 फीसदी कम कर इसके प्रस्‍ताव मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा है। सरकार से यदि उक्‍त प्रस्‍ताव को मंजूरी मिलती है तो मंडल तथा निजी क्षेत्र के बिल्डरों के मकान व फ्लैट्स की दरें लगभग एक समान हो जाएंगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा राजधानी जयपुर के लोगों को मिलेगा।

आपको बता दें कि मंडल की जयपुर समेत विभिन्न शहरों में कई प्रोपर्टी हैं। इनमें फ्लैट्स, मकान के अलावा प्लॉट शामिल हैं। इनकी दरें वर्तमान बाजार भाव से काफी ज्यादा है। ऐसे में मंदी के इस दौर में कोई उनकी तरफ देख ही नहीं रहा है। इसके दीगर मंदी की मार से जूझ रहे बिल्डर और कॉलोनाइजर्स अपने हिसाब से उपभोक्ता को विशेष डिस्काउंट आदि देकर अपनी प्रोपर्टी सेल कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फ्लैट्स, मकान की दरों में कमी के प्रस्‍तावों को यदि राज्‍य सरकार से हरी झंडी मिलती है तो आवासन मंडल जल्द ही जेडीए की तर्ज पर इनकी ऑनलाइन नीलामी कर सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular