




जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) रामनवमी के अवसर पर तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इनमें 777 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया छह अप्रेल से शुरू होने जा रही है।
आपको बता दें जेडीए की ये तीन नई आवासीय योजनाएं गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार बस्सी, चाकसू और दौलतपुरा में विकसित की जाएंगी। इनमें यमुना विहार सबसे महंगी कॉलोनी मानी जा रही है, जहां भूखंडों की आरक्षित दर 15,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी।
आपको यह भी बता दें कि जेडीए ने पिछले माह फरवरी में ही तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इन तीनों योजनाओं में भूखण्ड लेने के लिए लोगों में जोरदार क्रेज देखने को मिला।





