Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसंविदाकर्मियों के लिए अच्‍छी खबर, सरकार प्रथम चरण में पांच हजार....

संविदाकर्मियों के लिए अच्‍छी खबर, सरकार प्रथम चरण में पांच हजार….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश के संविदाकर्मियों के लिए आने वाले दिनों में अच्‍छी खबर आने वाली है। विधानसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में किए गए वादे के अनुसार प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों को स्थाई करने की तैयारी में जुट रही है।

बताया जा रहा है कि इसके प्रथम चरण में लगभग 5 हजार संविदाकर्मी स्थाई हो सकेंगे। इसके बाद अन्‍य को स्थाई करने की प्रक्रिया नियमित रूप से चलती रहेगी। जानकारी में रहे कि राजस्‍थान सरकार के 18 विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों को स्थाई करने को लेकर पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता को निर्देश दिए थे।

आपको बता दें कि सरकार पंचायत राज संस्थाओं और स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले संविदाकर्मियों स्थाई करने का मन बना चुकी है। संविदाकर्मियों को नियमित करने को लेकर मंत्रियों की समिति भी अलग से विचार कर रही है।संविदाकर्मियों और सरकारी विभागों के बीच विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मामलों का निस्तारण शीघ्र कराने को लेकर विधि सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

मानसून से पहले अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं तो प्रशासन करेगा ये कार्रवाई….

बीकानेर संसदीय सीट : सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, ऐसे मिलेंगे नतीजे….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular